आज़ाद दर्पण डेस्क : गिरिडीह पुलिस ने जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र में गत 28 सितंबर को गोली मार कर ट्रक चालक की हत्या के मामले का उद्भेदन कर दिया है। घटना में शामिल सात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब हो कि गत 28 सितंबर को टेलर ट्रक से डीजल चोरी करने के दौरान अपराधियों ने ट्रक चालक को गोली मार दी थी, जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई थी। मृतक की पहचान राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी संतु प्रजापति (35 वर्ष) के रूप में हुआ था। मुख्यालय डीएसपी संजय राणा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना में संलिप्त मधुपुर मजार निवासी मोहम्मद सद्दाम अंसारी, तोपचांची के लेदाटांड़ निवासी शाहिद अख्तर, मोहम्मद रफीक अंसारी, मोहम्मद असलम हुसैन तोपचांची के पहाड़पुर निवासी झंडू महतो, योगेन्द्र महतो तथा तोपचांची के खांहारडीह निवासी मोहम्मद शाहरुख अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा गोली, दो खोखा , एक चार पहिया वाहन तथा सात मोबाइल फ़ोन जब्त किया है।
क्या थी पूरी घटना
बताते चलें कि गत 28 सितंबर को गिरिडीह जिला के निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी तुरीटोला बाईपास जीटी रोड के पास एक ब्रेकडाउन टेलर ट्रक आरजे 09 जीबी-1109) खड़ा था। ट्रक के ड्राइवर और खलासी केबिन में सो रहे थे। तभी अचानक चार-पांच लोग ट्रक के डीजल की टंकी खोलने लगे। आवाज सुनकर जब खलासी भीलवाडा निवासी सुरेश चंद्रा ने केबिन से झांक कर देखा और विरोध किया तो अपराधियों ने उसे पिस्टल दिखाकर चुप रहने को कहा। तभी ट्रक ड्राइवर संतु प्रजापति दूसरी ओर से लोहे का रॉड लेकर ट्रक से उतर गया। अपराधियों ने जब ड्राइवर के हाथ में लोहे का रॉड देखा तो गोली चला दी। गोली ट्रक ड्राइवर के जांघ में लगी थी। अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की और वहां से भाग गए। गोली चलने की सूचना ग्रामीणों ने निमियाघाट थाना को दी। सूचना मिलने के तुरंत बाद एसडीपीओ सुमित प्रसाद, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार तथा डुमरी थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौहान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल चालक को डुमरी रेफरल अस्पताल भेजा, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया। परंतु धनबाद पहुंचते ही चालक की मौत हो गई थी। हालांकि पुलिस ने घटना वाले दिन भी अपराधियों का पीछा किया था। परंतु अपराधी भागने में सफल रहे थे।