Home » झारखंड » पलामू » पलामू : अतिसंवेदनशील बूथों पर मतदाताओं से पुलिस कर रही संपर्क, एसपी खुद बढ़ा रही हैं वोटरों का उत्साह

पलामू : अतिसंवेदनशील बूथों पर मतदाताओं से पुलिस कर रही संपर्क, एसपी खुद बढ़ा रही हैं वोटरों का उत्साह

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : पलामू जिले के वैसे मतदान केंद्र जिन पर पिछले चुनाव के दौरान मतदान के दौरान विवाद हुआ था या किसी तरह की समस्या हुई थी, ऐसे मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए पुलिस ने सीआरपीएफ के सहयोग से योजना तैयार की है। पलामू एसपी रिष्मा रमेशन के नेतृत्व में पुलिस और सीआरपीएफ की टीम गांव-गांव जाकर मतदाताओं से संपर्क कर उनकी समस्याओं के बाबत जानकारी ले रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को छत्तरपुर विधानसभा अंतर्गत छत्तरपुर व नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील मतदान केंद्र डाली, बलरा, झरहा आदि पर पलामू एसपी रिष्मा रमेशन, एसडीपीओ नौशाद आलम, सीआरपीएफ के वरीय पदाधिकारी, छत्तरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन, नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी पहुंचे। इस दौरान एसपी रिष्मा रमेशन ने लोगों के साथ संवाद किया। ग्रामीणों से पूछा कि उन्हें वोट देने में किसी तरह की समस्या तो नहीं है। साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि वोट देने के दौरान कोई दबंग उन्हें दबाता हो या प्रभावित करने की कोशिश करता हो तो इसकी जानकारी पुलिस को दें। प्रशासन मामले में त्वरित कार्रवाई करेगा। एसपी ने मतदाताओं को निर्भीक रूप से अपनी भागीदारी निभाते हुए शत-प्रतिशत मतदान करने को उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में भयादोहन करने वाले उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर है। वहीं एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि ग्रामीणों से मिलकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जा रहा है।

शानदार क्वालिटी के टॉइलेट क्लीनर Purix Toilet Cleaner का जिला व ब्लॉक लेवल पर डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए 6206994115 पर संपर्क करें।

शानदार क्वालिटी के टॉइलेट क्लीनर Purix Toilet Cleaner का जिला व ब्लॉक लेवल पर डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए 6206994115 पर संपर्क करें।
Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!