राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : थाना क्षेत्र के वैद्य बिघा निवासी मदन साव के पुत्र विकास कुमार उर्फ विकास साव की तलाश में गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी की। लेकिन वह अपने घर पर नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने उसके घर पर न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया। इस संबंध में एसआई शिवशंकर उरांव ने बताया कि एक मामले में आरोपी अक्टूबर 2022 से फरार चल रहा है। न्यायालय से उसके विरूद्ध वारंट निर्गत है। जिसको लेकर न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी अगले कुछ दिनों में थाना या न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की जाएगी। मौके पर एसआई शिवशंकर उरांव, नंदलाल साहिनी सहित पुलिस बल शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor