नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के पांडू थाना क्षेत्र के ग्राम कुटमू व ओरडीहा में शनिवार की रात में पुलिस ने अवैध शराब के चुलाई और बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान 80 किलो जावा महुआ व 30 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया। इस बाबत थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अवैध शराब का धंधा थाना क्षेत्र में चलने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि अपने आसपास के टोले-मोहल्ले में अवैध शराब की धंधा चलने की गुप्त सूचना दें। ताकि इस समाज विरोधी कार्य पर अंकुश लगाया जा सके।
Author: Shahid Alam
Editor