राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के पिपरा पुलिस ने बानाडीह गांव स्थित एक किराना दुकान में छापेमारी कर गांजा बरामद किया है। गांजा बरामदगी के बाद मौके से दुकानदार दूधेश्वर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जानकारी के अनुसार पिपरा थाना क्षेत्र के बानाडीह गांव निवासी दूधेश्वर सिंह अपने किराना दुकान में अवैध रूप से गांजा की बिक्री करता था। छापेमारी का नेतृत्व कर रहे छतरपुर डीएसपी नौशाद आलम ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि दुकानदार द्वारा अवैध रूप से गांजा की बिक्री की जा रही है। इस आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर किराना दुकान से 360 ग्राम गांजा बरामद किया है। साथ ही दुकानदार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। छापामारी दल में डीएसपी के अलावे पिपरा थाना प्रभारी बिमल कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Author: Shahid Alam
Editor