राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : दशहरा पूजा समारोह के दूसरे दिन सोमवार की रात हरिहरगंज शहर के आर सी लाल चौक के समीप नवयुवक सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वृंदावन से आए कलाकारों ने कृष्णजन्म लीला का मंचन किया। इससे पहले पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास तथा भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर लीला मंच का उद्घाटन किया। उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शहर में भक्ति और संस्कृति का संगम को देख कर मन प्रफुल्लित हो उठा है। वहीं भाजयुमो नेता ने देवी की आराधना के साथ ही समाज में महिलाओं को सम्मान देने की बात कही। इससे पहले समिति द्वारा दोनों मुख्य अतिथियों सहित अन्य को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बाद में अतिथियों द्वारा कृष्ण राधा की आरती करने के बाद कलाकारों ने मनमोहक रास तथा कृष्णलीला का मंचन किया।इस अवसर पर एएसआई संजय कुमार सिंह, कृष्णा प्रसाद, विजय प्रजापति, शंभू यादव, रामजी यादव, नवयुवक सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश अकेला, सचिव संजय कुमार, व्यवस्थापक राबर्ट गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद, रामाशंकर जयसवाल, रिंकू शौंडिक, बीनू जयसवाल, रामजी सिंह, बब्लू कुमार, विश्वदीप, पुरुषोत्तम जयसवाल, करण राजवीर, भुनेश्वर गुप्ता, अवध गुप्ता, संतोष प्रजापति, दिनेश स्वर्णकार सहित समिति के कई सदस्य तथा बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
