Home » झारखंड » पलामू » थाना प्रभारी ने किया पुजा पंडालों का भ्रमण, लोगों से की आपसी सद्भाव के साथ पर्व मनाने की अपील

थाना प्रभारी ने किया पुजा पंडालों का भ्रमण, लोगों से की आपसी सद्भाव के साथ पर्व मनाने की अपील

पलामू डेस्क : शारदीय नवरात्र की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो चुकी है। इस नवरात्रि दुर्गापूजा महोत्सव का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर सभी पुजा पंडालों में रात्रि में कहीं प्रवचन तो कहीं रामलीला का मंचन हो रहा है। इसी कड़ी में पांकी प्रखंड अंतर्गत पिपराटांड़ थाना क्षेत्रों में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आईबी  कार्यकर्मो के शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन मुस्तैद है।

बुधवार की रात में तैयारियों को जांचने को लेकर पिपराटांड़ थाना प्रभारी हीरालाल साह ने रात्रि में विभिन्न पुजा पंडालों का भ्रमण किया। इस दौरान वे नौडीहा बहेरा के पंडाल में भी पहुंचे। पुजा समिति ने थाना प्रभारी का स्वागत किया। मौके पर उन्होंने लोगों से सद्भावनापूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील की। मौके पर रामलीला मंचन में मिथिला नरेश राजा जनक का किरदार निभा रहे पगारखुर्द पंचायत के मुखिया के पति नित्यानन्द सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने कहा कि हम सद्भाव और एकता के पक्षधर हैं। हमें तमाम पर्व को मिलजुल कर ही मानना चाहिए।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!