नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विश्रामपुर व रेहला थाना के सशस्त्र पुलिसबल के दर्जनों जवान ने फ्लैग मार्च निकाला। रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक और विश्रामपुर थाना प्रभारी ने क्रमशः रेहला कस्बा और पूरे विश्रामपुर नगर क्षेत्र में किसी अशांति के प्रयास पर रोक और स्थानीय निवासियों को भयमुक्त करने के उद्देश्य को लेकर गली-मुहल्ले होकर फ्लैग मार्च निकाला गया। जिले के एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देश पर फ्लैग मार्च निकाला गया है। वहीं पुलिस इंस्पेक्टर प्रियंका आनंद ने 22 जनवरी को सभी लोगों को भयमुक्त रहने को कहा। साथ ही उन्होंने अशांति की आशंका को निर्मूल करने के लिए शनिवार से ही कड़ी पुलिसिया बंदोबस्त कर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखे जाने की बात बताई।
Author: Shahid Alam
Editor