पलामू डेस्क : जिले के पांकी प्रखण्ड मुख्यालय में सोमवार को रामनवमी पूजा महोत्सव को लेकर प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में प्रोबेशनर आईपीएस सह थाना प्रभारी गौरव गोस्वामी, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट बीएन भोई, पुलिस निरीक्षक पूनम टोप्पो, एसआई उत्तम तिवारी, पांकी बीडीओ अरुण कुमार मुंडा सहित बड़ी संख्या में जिला बल व सीआरपीएफ के जवान शामिल हुए। फ्लैग मार्च पांकी थाना परिसर से शुरू हुआ। फ्लैग मार्च थाना से निकल कर जरही चौक, पांकी बस्ती, अंबेडकर चौक, श्रीराम जानकी मंदिर, मस्जिद चौक, कर्पूरी चौक होते हुए पुन: थाना पहुंच कर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में श्रीराम जानकी मंदिर समिति के सचिव उपेन्द्र गुप्ता, अंजुमन इसलाहूल मुसलेमिन के सदर अबुल हसन, उपप्रमुख अमित कुमार चौहान, मिठू गुप्ता सहित कई स्थानीय प्रबुद्ध लोग भी शामिल हुए।
शांति और सद्भावनापूर्ण माहौल में मनाएं रामनवमी : प्रोबेशनर आईपीएस
मौके पर प्रोबेशनर आईपीएस सह थाना प्रभारी गौरव गोस्वामी ने लोगों को शांति और सद्भावनापूर्ण माहौल में रामनवमी का पर्व मनाने का संदेश दिया। मौके पर उन्होंने कहा कि प्रशासन आमजन की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए है। लोग पूरे उल्लास के साथ नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए रामनवमी का जुलूस निकालें। जुलूस के दौरान लोग शराब व अन्य मादक पदार्थों के प्रयोग से परहेज करें। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया कि किसी भी परिस्थिति में स्थानीय लोग अपने आस-पास के माहौल को बिगड़ने न दें। माहौल को खराब करनेवाले असामाजिक तत्वों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय पर पुलिस विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित कारवाई कर सके।
PURIX Toilet Cleaner का जिला या ब्लॉक स्तर पर एजेंसी लेने के लिए +91 6206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।
Author: Shahid Alam
Editor