Home » झारखंड » झारखंड में 61 बीडीओ के तबादले को किया गया स्थगित, आदेश जारी

झारखंड में 61 बीडीओ के तबादले को किया गया स्थगित, आदेश जारी

आज़ाद दर्पण डेस्क : झारखंड सरकार ने 24 जुलाई 2024 की तिथि को 61 बीडीओ के तबादले को स्थगित करने का फैसला लिया है। इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव अजय कुमार सिंह के हस्ताक्षर से आदेश जारी हुआ है और सभी उपायुक्त व उपविकास आयुक्त व संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है,ग्रामीण विकास विभाग ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग ने 27 जून 2024 द्वारा विशेष मतदाता पुनरीक्षण में संबद्ध पदाधिकारी के हस्तानांतरण पदस्थापन पर मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन की तिथि 25 जुलाई 2024 से मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि 20 अगस्त 2024 तक पाबंदी लगाया गया है ।ऐसे में उक्त के आलोक में विभागीय निर्णय अधिसूचना संख्या 2664 से 2724 संगठित ज्ञापन 2725 दिनांक 24 जुलाई 2024 को अगले आदेश तक स्थगित किया गया है।

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!