Home » झारखंड » पलामू » पलामू : मेदिनीनगर प्रखंड के प्रज्ञा केंद्र संचालकों को मिशन कर्मयोगी का मिला प्रशिक्षण

पलामू : मेदिनीनगर प्रखंड के प्रज्ञा केंद्र संचालकों को मिशन कर्मयोगी का मिला प्रशिक्षण

पलामू डेस्क : जिले के सदर प्रखंड मेदिनीनगर के सभी प्रज्ञा केंद्र संचालको को जोड़ पंचायत के पंचायत भवन में डिस्ट्रिक्ट मैनेजर नागेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, वीरेंद्र सिंह के द्वारा कर्मयोगी वीएलई का प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से दिया गया। जिला प्रबंधक सीएससी नागेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया कि सीएससी संचालक सरकार की योजना को जन-जन तक पहुंचाएं और सरकार और नागरिकों के बीच एक कड़ी का काम करें ताकि ग्रामीण लोगों को ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पंचायत के सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने सीएससी केंद्र संचालक कर्मयोगी का उन्मुखीकरण, GeM पोर्टल पर मुखिया का कार्य, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीडीआई, ग्राम ई-स्वराज, डिजिटल पंचायत के कार्य संबंधित विस्तृत जानकारी कार्यशाला में प्रशिक्षुओं को दिया। उनके द्वारा केंद्र संचालकों को लोक व्यवहार के गुर सीखने, तकनीकी कौशल से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर में प्रोजेक्टर के माध्यम से कर्मयोगी वीएलई कार्यक्रम के बारे में 5 मॉडल प्रस्तुत किया गया एवं सामान्य कर्म योगी और तकनीकी कर्म योगी के बारे में बताया गया। सीएससी सेंटर पर सर्विस प्रदान कर आय में वृद्धि कर अपना और अपने पंचायत का जीवन सरल और सहज बना सकते हैं। डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अरविंद कुमार ने सीएससी संचालकों को संबंधित कार्य का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचाने, विशेष कर दिव्यांग के घर जाकर उनका कार्य करने आदि की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि आमजन को किस प्रकार जागरूक करें कि वह ई-पंचायत सुविधा का लाभ ले सकें। मौके मेदिनीनगर प्रखंड सीएससी संचालक मनिष कुमार तिवारी, धीरेन्द्र प्रसाद, अरविंद कुमार सिंह, सुजीत कुमार, मो नबी आलम, बिरेन्द्र कुमार साव, अभिमन्यु कुमार सिंह, अमीत कुमार तिवारी, अनूप कुमार सहित अनेक सीएससी संचालक उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!