आज़ाद दर्पण डेस्क : झारखंड में मैट्रिक का इंटर के परीक्षा के पैटर्न को बदलने की तैयारी की गई है। इसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने प्रस्ताव तैयार कर प्रदेश के शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को भेजा है। नए पैटर्न के अनुसार परीक्षा कोविड से पहले वाले पैटर्न पर लिये जाने की तैयारी है।
क्या होगा नया पैटर्न
वर्तमान में दो चरणों में परीक्षा आयोजित की जा रही थी। 40 अंकों की परीक्षा ओएमआर शीट पर तथा 40 अंको की परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर ली जा रही थी।साथ ही 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन किया जा रहा था। नए पैटर्न में ओएमआर शीट पर ली जाने वाली परीक्षा में 10 अंकों की कटौती की गई है। नए पैटर्न के अनुसार ओएमआर शीट पर 30 अंकों की परीक्षा ली जाएगी। जबकि उत्तर पुस्तिका पर 50 अंकों की परीक्षा ली जाएगी। वहीं आंतरिक मूल्यांकन का 20 अंक यथावत रहेगा। ओएमआर शीट पर ली जाने वाली परीक्षा के प्रश्न एक अंक के व ऑब्जेक्टिव रहेंगे।
सीएमओ को भी भेजो गया था प्रस्ताव
जैक द्वारा मैट्रिक व इंटर के परीक्षा के पैटर्न के बदलने का संबंध में प्रस्ताव सीएमओ को भी भेजा गया था। सीएमओ ने इस पर कुछ बिंदुओं में विस्तृत जानकारी मांगी है। जैक द्वारा जानकारी के साथ प्रस्ताव को फिर से सीएमओ भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि जैक ने मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तिथि को जारी कर दिया है। जैक द्वारा 6 फरवरी से 26 फरवरी तक मैट्रिक व इंटर की परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा के बाद प्रायोगिक परीक्षा होगी।
Author: Shahid Alam
Editor