Home » झारखंड » पलामू » मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी पूरी, आज 5132 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी पूरी, आज 5132 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

पलामू डेस्क : प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पलामू आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पलामू डीसी शशि रंजन व एसपी रिष्मा रमेशन ने कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया है। डीसी ने कई अधिकारियों को विभिन्न कार्यों की जिम्मेवारी सौंपी है। वहीं चियांकी से लेकर पुलिस लाइन स्टेडियम तक 84 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई। साथ ही सुरक्षा को लेकर संकड़ों जवानों लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि श्रम विभाग के बैनर तले आयोजित रोजगार मेला में नि नियुक्ति पत्र बांटने प्रदेश के मुख्यमंत्री 31 अक्टूबर को पलामू पहुंच रहे हैं।

5132 युवाओं को मुख्यमंत्री सौंपेंगे की नियुक्ति पत्र

श्रम विभाग द्वारा आयोजित रोजगार मेला के कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 5132 युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। इस दौरान उनके साथ कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर व श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री श्रम विभाग के झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन और नियोजनालय से निबंधित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे। मुख्यमंत्री सांकेतिक तौर पर 25 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पर देंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री कस्तूरा विद्यालय की पांच छात्राओं को टैब भी देंगे। कौशल कौशल विकास योजना से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके पलामू के 627, लातेहार के 150 व गढ़वा के 280 बेरोजगार युवाओं को भी नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

5132 अभ्यर्थियों में 5046 है झारखंड के स्थानीय निवासी

मुख्यमंत्री द्वारा रोजगार मेला में 5132 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। हालांकि मुख्यमंत्री सांकेतिक रूप से 25 अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति पत्र देंगे। इन 5132 अभ्यर्थियों में से मात्र 86 अभ्यर्थी राज्य के बाहर के हैं। जबकि 5046 अभ्यर्थी झारखंड के स्थानीय निवासी हैं। केटेगरी वाइज़ बात करें तो 5132 अभ्यर्थियों में सबसे अधिक 1725 अभ्यर्थी ओबीसी कैटिगरी के हैं। वहीं जेनरल कैटेगरी के 1339, एससी कैटेगरी के 1204 और एसटी कैटेगरी के 864 अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। वहीं शिक्षा के आधार पर बात करें तो 489 नॉन मैट्रिक, 3086 मैट्रिक, 687 इंटरमीडिएट, 247 स्नातक, 05 स्नातकोत्तर, 591 आईटीआई, 12 डिप्लोमा व 15 अन्य योग्यता वाले अभ्यर्थी रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे। रोजगार मेला में 4591 पुरुष तथा 541 महिला अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री द्वारा तीन रोजगार मेला में 33456 युवाओं को नियुक्ति पर सौंपा गया है। यह रोजगार मेले हजारीबाग रांची और चाईबासा में आयोजित किए गए थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!