नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : उटारी रोड बीआरसी अंतर्गत करकट्टा पंचायत के जमडीहा स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जोरो पर है। स्कूली बच्चों के परेड, देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के अवकाश टाइम में रिहर्सल कराया जा रहा है। वहीं शुक्रवार को पूरे विद्यालय परिसर की सफाई की गई। इसमें हेडमास्टर राज मोहन रजक की अगुआई में सभी स्कूली शिक्षक ने झाड़ू लेकर गंदगी की सफाई की। इनमें सहायक शिक्षक अमर नोनिया, सहायक अध्यापक अजय मेहता, कमलेश कुशवाहा, ललन कुमार मेहता, बलराम मेहता आदि ने स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से हाथ बंटाया। स्कूली छात्र-छात्रा ने भी वर्ग कक्ष को आगामी राष्ट्रीय त्योहार के आलोक में करीने से सजाया है।

Author: Shahid Alam
Editor