नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद अंतर्गत रेहला स्टेशन रोड स्थित बंशीधर सेवा समिति चिकित्सा संस्थान पर प्रयागराज की धार्मिक सामाजिक संस्था प्रेरणा परमार्थ आश्रम की स्थानीय शाखा द्वारा लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा के प्रारंभ दिवस नहाय खाय व्रत पर 500 व्रतियों के बीच निःशुल्क आम की सूखी लकड़ी का वितरण किया गया। इसके साथ ही महिला व्रतियों को व्रत करने हेतु साड़ी प्रदान किया गया। इस नेक पुनीत कार्य के प्रारंभ में मुख्य अतिथि व वनांचल डेंटल मेडिकल कॉलेज, फरटीया के चेयरमैन दिनेश सिंह के साथ स्थानीय इकाई अध्यक्ष रणजीत सिंह और पचास परमार्थियों ने अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी महाराज, अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम जी, औघड़ संभव राम जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना तथा नमन किए। इसके बाद मुख्य अतिथि के हाथों प्रत्येक वर्ष की भांति कार्तिक सूर्यषष्ठी व्रत पर पकवान बनाने हेतु आम की लकड़ी का छठ व्रतियों के बीच वितरण किया गया।इस पुनीत कार्य के वितरण में शिक्षाविद् अरुण कुमार सिंह के अलावा प्रेरणार्थी परिवार के सदस्य धर्मेंद्र चौधरी, डॉ विश्वजीत सिंह, महावीर साव, संजू सिंह, रणधीर सिंह, कृपाशंकर सिंह, नीरज सिंह, अमित कुमार बाबुल, आलोक सिंह, मुन्ना सिंह सहित सेंगर परिवार के दर्जनाधिक युवा सदस्य इसमें हाथ बंटाया।

Author: Shahid Alam
Editor