आज़ाद दर्पण डेस्क : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती होने जा रहे उम्मीदवारों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘रोजगार मेला’ के दौरान नवनियुक्त लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं उन सभी नवनियुक्त रंगरूटों को बधाई देता हूं, जिन्हें आज रोजगार मेले के तहत नियुक्ति पत्र मिले हैं।
पीएम मोदी ने आगे कहा, “देश ने 2047 तक विकसित भारत बनने का संकल्प लिया है। अगले कुछ वर्षों में, हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं। इस अवधि में, प्रत्येक सरकारी कर्मचारी एक बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है। आपको हमेशा नागरिक-प्रथम की भावना के साथ काम करना चाहिए। आप उस पीढ़ी का हिस्सा हैं जो प्रौद्योगिकी के साथ बड़ी हुई है। आपको अपने कार्य क्षेत्र में प्रौद्योगिकी का उपयोग करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा, “पिछले 9 वर्षों में, हमारी योजनाओं ने और भी बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त किया है। हमारी नीतियां नई मानसिकता, कंटेंट मॉनिटरिंग, मिशन मोड कार्यान्वयन और जन भागीदारी पर आधारित हैं। 9 वर्षों में सरकार ने मिशन मोड पर नीतियों को लागू किया है।
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान नारी शक्ति वंदन कानून का जिक्र करते हुए नारी शक्ति पर भी बात की। उन्होने कहा, “आज हमारा देश ऐतिहासिक उपलब्धियों और फैसलों का गवाह बन रहा है। कुछ दिन पहले ही देश की आधी आबादी को नारी शक्ति वंदन कानून के रूप में बहुत बड़ी ताकत मिली है। महिला आरक्षण बिल, जो पिछले 30 वर्षों से लंबित था, अब दोनों सदनों द्वारा रिकॉर्ड मतों से पारित किया गया। यह निर्णय देश की नई संसद के पहले सत्र में लिया गया। एक तरह से, नई संसद में देश के नए भविष्य की शुरुआत हुई है।पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “आज कई महिला रंगरूटों को नियुक्ति पत्र मिले हैं। ‘आज भारत की बेटियां अंतरिक्ष से स्पोर्ट्स तक अनेक कीर्तिमान बना रही हैं,महिलाओं ने हमेशा एक नई ऊर्जा के साथ कई क्षेत्रों में बदलाव लाया है।
46 जगहों पर आयोजित हुआ मेला
बता दें कि ये रोजगार मेला देश की 46 जगहों पर आयोजित किया गया. पीएम मोदी दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और यहां से उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए. इस दौरान उन्होंने कहा, “आज देश में इतना कुछ हो रहा है. पिछले 30 सालों से अटका पड़ा आरक्षण बिल भी पास हो गया. भारत की जीडीपी इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है और इसी महीने देश में जी-20 समिट का सफल आयोजन हुआ.