नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : भंडार ग्राम में बाल दिवस पर आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम यथा नृत्य गीत-संगीत की भावपूर्ण प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह को भाव विभोर कर दिया। मुख्य अतिथि बने समाजसेवी अशोक पांडेय व विद्यालय प्रधान धनंजय पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि चाचा हरू बच्चों से बहुत ज्यादा प्रेम करते थे। वह चाहते थे कि बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़े और देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में उपस्थित गोपाल मिश्रा, अरविंद पाण्डेय, रमेश चंद्र पाण्डेय, आशीष पाण्डेय, दिलीप पासवान, योगेंद्र पाण्डेय, नागेंद्र पाण्डेय, उमेश पाण्डेय, सतीश पाण्डेय, अविनाश पाण्डेय, रविंद्र पाण्डेय, विजय पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र अभिभावक उपस्थित थे।

Author: Shahid Alam
Editor