Home » झारखंड » पलामू » पलामू : गांधी जयंती पर पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित

पलामू : गांधी जयंती पर पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के विश्रामपुर प्रखंड के कई पंचायत में गांधी जयंती पर सामाजिक और जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित हुए। लालगढ़ पंचायत सचिवालय में भारी वर्षा के बावजूद मुखिया धर्मेंद्र चौधरी के साथ उप मुखिया बिट्टू पाठक सहित सभी वार्ड सदस्यों ने बापू की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर नमन किया। बापू के प्रिय गीत वैशनावजन तो तेरे कहिए , पीर पराई जाने री का आदरपूर्वक गायन किया। वहीं बघमनवा पंचायत में मुखिया मंजू देवी की अध्यक्षता में पंचायत सचिवालय में वन अधिनियम का पालन करने तथा ग्रामीणों से पालन कराने हेतु जागरूक करने के उपस्थित पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने संकल्प लिया। गुरहा कला पंचायत सचिवालय में मुखिया राधाकृष्ण साव ने ग्रामसभा आयोजित कर कई जनकल्याणकारी और ग्राम्य विकास योजनाओं का चयन किया।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!