Home » राज्य » बिहार » राजधानी पटना में देह व्यापार के धंधे का हुआ खुलासा, होटल मैनेजर समेत कई पकड़ाये

राजधानी पटना में देह व्यापार के धंधे का हुआ खुलासा, होटल मैनेजर समेत कई पकड़ाये

पटना डेस्क : पटना में देह व्यापार का धंधा एक बार फिर फलने-फुलने लगा है। आए दिन किसी ने किसी इलाके से ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। कुछ माह पहले ही राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र से जिस्मफरोशी की घटना में संलिप्त तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था। साथ ही एक नाबालिग बच्ची को भी पकड़ा गया था, जिसे शेल्टर होम भेजा गया था। अब ताजा मामला पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र की है। राजीव नगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर में एक निजी मकान में होटल की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने यहां छापामारी कर एक नाबालिग लड़का-लड़की समेत चार युवक और चार युवतियों को गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र की है। यहां के नेपाली नगर इलाके में एक होटल में करीब 20 कमरे हैं, जिसमें अवैध रूप से किराए पर घंटे के हिसाब से कमरा उपलब्ध कराया जा रहा था। विगत कई महीनो से यहां युवक- युवतियों का जमावड़ा लगा रहता था। होटल संचालक अवैध रूप से घंटे के हिसाब से कमरा मुहैया करा कर पैसे वसूल कर करता था। न ही उनकी किसी तरह से रजिस्टर में एंट्री की जाती थी और न ही उसका रिकॉर्ड रखा जाता था।

चार कपल व एक नाबालिग लड़का-लड़की पकड़ाये

इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार राजीव नगर थाना को नेपाली नगर के महावीर कॉलोनी से लगातार इस बात की सूचना मिल रही थी कि यहां देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जब मकान में छापेमारी की तो वहां से चार बालिग कपल समेत और एक नाबालिग लड़का व लड़की आपत्तिजनक हालत में पाए। पुलिस ने होटल मैनेजर के साथ-साथ सभी को हिरासत में ले लिया। नाबालिग लड़की ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि नाबालिग लड़का उसे ब्लैकमेल कर होटल कमरा में डरा-धमका कर गंदा काम करने की कोशिश कर रहा था।

क्या कहना है थानाध्यक्ष का

इस सम्बन्ध में राजीव नगर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि होटल के मैनेजर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई और जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि होटल का मालिक फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि नाबालिग लड़की द्वारा दिए गए बयान के आधार पर नाबालिग लड़के के विरुद्ध पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!