नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद अंतर्गत नावाडीहकला स्थित लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आयोजित दो दिवसीय मेगा नेत्र चिकित्सा शिविर में सौ मोतियाबिंद नेत्र मरीजों का फेको विधि से निःशुल्क शल्य चिकित्सा सह लेंस प्रत्यारोपण शुक्रवार को किया गया। रामचंद्र चंद्रवंशी वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित इस सामाजिक पुनीत कार्य का ट्रस्ट के चेयरमैन सह विश्रामपुर के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि नेत्र ज्योति प्रदान करना श्रेष्ठ मानवीय कार्य है। उन्होंने कहा कि सर्वेश्वरी समूह के गुरुपद और पूज्य संभव राम जी के अवतरण के पावन अवसर पर यह पुनीत आयोजन किया गया है। पूज्य गुरुदेव की तस्वीर पर मल्यार्पण के उपरांत दीप प्रज्वलित कर विधायक सहित सभी मौजूद लोगों ने नमन किए। इस अवसर पर आरसीयू विवि के, कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी, कुलपति डॉ कल्याण कुमार, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विवेक कश्यप, दिशा मेंबर और प्रदेश भाजपा नेता भोला चंद्रवंशी, विधायक के जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, पुजारी नागेंद्र पांडेय, नगर प्रतिनिधि राजन पांडेय, ऐडमिनीस्टेटर नीतीश कुमार, इदरीश हवारी, डॉ विनीत कुमार, पार्षद सुनील कुमार चौधरी, समाजसेवी विजय रवि, राज परिवार सदस्य बबन बक्सराय, अजय बक्सराय, सुमन बक्सराय, नागेंद्र पांडेय, राजकुमार सोनी, अमीर चंद सहित मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के कई प्राध्यापक और शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor