Home » झारखंड » पलामू » पांकी के सोनाली बजाज में लॉन्च हुआ पल्सर एन150, लेटेस्ट फीचर से लैस बाइक युवाओं को लुभाने को है तैयार

पांकी के सोनाली बजाज में लॉन्च हुआ पल्सर एन150, लेटेस्ट फीचर से लैस बाइक युवाओं को लुभाने को है तैयार

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड के थाना रोड स्थित सोनाली बजाज शोरूम में बजाज के बाइक के नए मॉडल के लॉन्च को लेकर समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि बजाज कंपनी के डिवीजनल मैनेजर एल. बी. अंबिलदुके व विशिष्ट अतिथि एएसएम आरिफ़ उमर ने लॉन्चिंग समारोह में उपस्थित लोगों के सामने बजाज पल्सर के नए मॉडल एन150 को रिविल किया। अतिथियों ने बाइक को लॉन्च करने के उपरांत केक काटकर लॉन्चिंग का जश्न मनाया। मौके पर डिवीजनल मैनेजर ने कहा कि पल्सर एन150 बाइक बिल्कुल नए और स्पोर्टी लुक में युवाओं के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है। पल्सर एन160 के बाद बेहतर माइलेज और लेटेस्ट फीचर के साथ पल्सर एन150 बाइक को लॉन्च किया गया है। कार जैसे फीचर वाली ये बजट फ़्रेंडली बाइक ग्राहकों को काफी पसंद आनेवाली है।

लॉन्च होते ही बुकिंग हुआ शुरू, पहले ग्राहक को सौंपी गई चाभी 

बाइक के लॉन्च होने के साथ ही उसकी बुकिंग भी शुरू हो गई। सोनाली बजाज शोरूम में मौजूद कई ग्राहकों ने बाइक की बुकिंग करवायी। लॉन्चिंग के बाद पांकी से पल्सर एन150 बाइक के पहले ग्राहक को डिवीजनल मैनेजर व अन्य अतिथियों ने बाइक की चाभी को सौंपा। मौके पर सोनाली बजाज शोरूम के प्रबंधक मो. शरीफ अंसारी ने बताया कि सोनाली बजाज शोरूम ग्राहकों की संतुष्टि में विश्वास रखता है। हमारे यहां न्यू लॉन्चड पल्सर एन150 के आलवे पल्सर 125 निऑन, 125 सीएफ सिंगल, पल्सर 150, एन160, एनएस160, पल्सर एनएस200, आरएस 200 सहित बजाज कंपनी की सभी बाइक उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि धनतेरस के मौके पर ग्राहकों को विशेष छूट भी दिया जा रहा है।

मौके पर कौन-कौन रहे मौजूद 

पल्सर एन150 के लॉन्चिंग के मौके पर डिवीजनल मैनेजर एल. बी. अंबिलदुके व एएसएम आरिफ़ उमर, शोरूम मैनेजर मो. शरीफ अंसारी, शोरूम सेल्स हेड असलम खान, सद्दाम अंसारी, अमित सिंह, सौरभ सिंह सहित कंपनी व सोनाली बजाज शोरूम के सभी कर्मी उपस्थित रहे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!