Home » झारखंड » पलामू » दशहरा महोत्सव के दौरान 9 दिनों तक होगा रासलीला का मंचन, मंदिर जिर्णोद्धार कार्य तेज

दशहरा महोत्सव के दौरान 9 दिनों तक होगा रासलीला का मंचन, मंदिर जिर्णोद्धार कार्य तेज

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले में दशहरा महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। दशहरा महोत्सव को लेकर जिले के हरिहरगंज शहर में तैयारियां तेज हो गई है। मंदिर जिर्णोद्धार का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। वहीं प्रतिमा स्थापित करने के लिए पंडाल का निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही मुख्य आयोजक नवयुवक सांस्कृतिक समिति के सदस्यों द्वारा आयोजन के लिए शहर में धन संग्रह किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश अकेला ने बताया कि 15 अक्टूबर को श्री दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना होगी। वहीं समिति का 56 वां वर्षगांठ भी मनाया जाएगा। इसके अलावा 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन किया जाएगा। जबकि 25 अक्टूबर को मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर सचिव संजय गुप्ता, व्यवस्थापक राबर्ट गुप्ता, कोषाध्यक्ष भोला गुप्ता, सांस्कृतिक मंत्री बीनू जयसवाल, रिंकू शौंडिक के अलावा राजेंद्र कुमार, अरुण स्वर्णकार , रामाशंकर जयसवाल, विजय जयसवाल, रामप्यारे विश्वकर्मा, गोपाल गुप्ता, अजय सोनी, संजय प्रसाद, सुनील शौंडिक, रामजी सिंह, शशि मेहता, संतोष प्रजापति, तुषार कुमार, करण राजवीर सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!