नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : मुगलसराय रेलमंडल अंतर्गत अंतिम रेलवे स्टेशन सिगसीगी के क्वार्टर में ट्रैकमैन प्रमोद कुमार (40 वर्ष) का शव फंदे से झूलता हुआ पाया गया। मृतक बिहार के गया जिला के मानपुर के रहनेवाला था। शुक्रवार अहले सुबह बगल के सहकर्मियों ने पांच बजे ड्यूटी के लिए प्रमोद को जगाने के लिए आवाज लगाया तो कोई जवाब नहीं मिला। सहकर्मियों ने जब खुले खिड़की से झांककर देखा तो प्रमोद को अपने कमरे के अंदर सीलिंग में लगे बिजली के पंखा में फंदे से झूलता हुआ पाया। इसकी सूचना तत्काल परिजनों को और विभागीय प्रशासन तथा डाल्टनगंज जीआरपी थाना को दिया। वहीं मौके पहुंची स्थानीय रेहला थाना पुलिस घंटों क्षेत्राधिकार को लेकर रेल पुलिस से उलझी रही। मौके पर उपस्थित आरपीएफ कांस्टेबल विकास कुमार ने बताया की रेलवे क्वार्टर स्थानीय थाना अंतर्गत आता है। इसलिए रेल पुलिस झूलते प्रमोद के पार्थिव शरीर को नहीं उतार सकती है। कफ डेर बाद लगभग 10:00 बजे शव को रेहला पुलिस ने उतार कर अंत्यपरिक्षण हेतु भेज दिया। रेहला थाना के एसआई उदय कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या प्रतीत होता है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Author: Shahid Alam
Editor