रांची डेस्क : राजधानी रांची में बुधवार को एक अनियंत्रित बस ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के फल मंडी स्थित पावर हाउस के पास की है। मृतक की पहचान रांची के ही हरमु बस्ती निवासी आर्यन खान के रूप मे हुई है। जबकि बस चुनाव ड्यूटी के लिए सुरक्षाकर्मियों को लेकर जा रही थी। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने हरमु रोड को पूरी तरह जाम कर दिया।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव ड्यूटी के लिए एक बस सुरक्षाकर्मियों को लेकर जा रही थी। इस दौरान अरगोड़ा थाना क्षेत्र के फल मंडी स्थित पावर हाउस के पास बस ने सड़क के किनारे से जा रहे एक बाइक सवार युवक आर्यन खान को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए और बस में तोड़फोड़ करने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तोड़फोड़ करने से रोक दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने हरमु रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया।
डीएसपी व एसडीओ के आश्वासन के बाद हटा जाम
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हरमु बायपास रोड को जाम कर दिया। आक्रोशित भीड़ करीब चार घंटे तक मौके पर हंगामा करती रही। जाम की स्थिति को देखते हुए हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा और सदर एसडीओ उत्कर्ष मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाने का प्रयास किया। अंतत: हादसे के चार घंटे बाद डीएसपी प्रमोद मिश्रा तथा एसडीओ उत्कर्ष के कारवाई और मुआवजे के आश्वासन के उपरांत स्थानीय लोग जाम हटाने पर राजी हुए और आवागमन शुरू हो सका।
Author: Shahid Alam
Editor