रांची डेस्क : ऑनलाइन धोखाधड़ी और ठगी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिले के सुखदेवनगर थाना पुलिस ने सूरज कुमार नामक युवक को थाना क्षेत्र के वृंदावन नगर, पहाड़ टोला स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक द्वारा पुलिस जो दिए गए ब्यान के अनुसार उसके ठगी करने वाले गिरोह में और भी लोग शामिल हैं। युवक ने पुलिस के समक्ष और भी कई बातों का खुलासा किया है।
जानें पूरा मामला
पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि सूरज कुमार नामक युवक लोगों ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न तरीके से ठगी कर लोगों को बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा है। सूचना मिलने के बाद एक जांच टीम का गठन किया गया। सूचना के सत्यापन के उपरांत सूचना सही पाए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी के घर पर छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब आरोपी के घर की तलाशी लिया तो उसके घर से कई जाली दस्तावेज बरामद हुए हैं। आरोपी सूरज के पास से बरामद मोबाईल में भी ठगी से संबंधित कई एप और वॉयस रिकॉर्डर पाया गया है। मोबाईल में जो सिम लगा हुआ था, वह जाली दस्तावेज के सहारे लिया गया था।
लोन और लॉटरी के नाम पर करता था ठगी, बैंककर्मी भी शामिल
पुलिस की पूछताछ में आरोपी सूरज ने बताया कि वह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मीशो ऑनलाइन शॉपिंग, धनी इन्स्टेन्ट पर्सनल लोन तथा लॉटरी के नाम पर लोगों को फोन कर धोखाधड़ी और ठगी करता था। उसने पुलिस को बताया है कि उसके गिरोह में मधुकम जतरा मैदान निवासी शेखर कुमार, वृंदावन नगर हेहल पहाड़ टोला निवासी हिमांशु व मनीष तथा कांके स्थित एक बैंक का कर्मचारी सुधांशु भी शामिल है। हिमांशु रांची में गिरोह का सरगना है।
कैसे करता था ठगी
आरोपी ने पुलिस के समक्ष ठग के तरीके का भी खुलासा किया है। वह फेसबूक पर धनी इन्स्टेन्ट पर्सनल लोन के लिए प्रकार बनाकर डालता था। प्रचार देखकर लोग लोन लेने के लिए उसे फोन करते थे। वह धनी व अन्य कंपनियों का प्रतिनिधि बन कर लोन के लिए इच्छुक लोगों के बात करता था। वह लोगों को फर्जी आईडी कार्ड भेज कर उन्हें अपने झांसे में ले लेता था। फिर वह फर्जी सिम नंबर के यूपीआई के सहारे लोगों से पैसे मंगवा कर ठगी करता था। इस संबंध में एसआई धनंजय कुमार गोप ने आरोपियों के विरुद्ध सुखदेव नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।

Author: Shahid Alam
Editor