Home » झारखंड » राँची » रांची : बीआईटी मेसरा के छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में मां-पिता को कहा थैंक्यू

रांची : बीआईटी मेसरा के छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में मां-पिता को कहा थैंक्यू

रांची डेस्क : रांची के बीआइटी मेसरा के छात्र द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना गुरुवार की रात्री करीब 8:00 बजे की है। छात्र सौरभ सुमन ने हॉस्टल नंबर-10 के कमरा नंबर-391 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  सौरभ के दोस्त ने घटना की जानकारी कॉलेज प्रबंधन को दी। कॉलेज प्रबंधन ने घटना की सूचना बीआईटी थाना व छात्र के परिजनों को दी।

बीटेक के तृतीय वर्ष का छात्र था सौरभ

छात्र सौरभ सुमन जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र का रहनेवाला था। वह इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन के तृतीय वर्ष का छात्र था। सूचना मिलते ही उसके पिता बलिराम बैठा व अन्य परिजन जमशेदपुर से रांची के लिए रवाना हो गये हैं।सौरभ ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। उसने सुसाइड नोट में “थैंक्यू मम्मी, थैंक्यू पापा, थैंक्यू चाचा, जितना हमसे हो सका किए। अब हमसे नहीं हो पाएगा।” लिखा है। 

मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी 

मौके पर डीएसपी सदर प्रभात रंजन बरवार, बीआइटी थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह व खेलगांव थाना प्रभारी मनोज महतो पहुंचे थे। पुलिस ने कमरे से सुसाइड नोट बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पढ़ाई में सौरभ बहुत अच्छा नहीं कर पा रह था। इसलिए कुछ दिनों से वह डिप्रेसन में था।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!