आज़ाद दर्पण डेस्क : रांची ज़िले में युवती की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उसमें युवती की फोटो एडिट कर अश्लील बनाकर पोस्ट करने और ब्लैकमेल करते हुए पांच लाख रुपये मांगने का मामला प्रकाश में आया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रांची जिले के सुखदेव नगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेज दिया है। आरोपी अजय कुमार रांची के कोकर अयोध्यापुरी रोड नम्बर-09 का रहने वाला है। बताते चलें कि पीड़ित युवती की शादी तय हो गई थी। आरोपी के इस कृत्य के कारण पीड़िता की शादी टूट गई।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने सुखदेवनगर थाना में गत 06 अक्टूबर प्राथमिक दर्ज कराया था। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसकी तस्वीर को एडिट कर अश्लील बना दिया तथा उसके नाम से एक फर्जी फेसबुक पर फाइल बना कर उसमें उसे कॉल गर्ल बताकर पोस्ट कर दिया था। साथ ही आरोपी ने पीड़िता के मोबाइल नंबर को भी इस पोस्ट में डाल दिया था। इसके बाद पीड़िता को कई लोग फ़ोन कर परेशान कर रहे थे। जब पीड़िता ने आरोपी युवक से संपर्क किया तो उसने ब्लैकमेल करते हुए फोटो डिलीट करने के एवज में पांच लाख रुपये की मांग की और गलत मंशा से पीड़िता को अपने पास बुलाने का भी प्रयास किया। जब पीड़िता आरोपी के ब्लैकमेल करने की इरादों में नहीं फंसी तो आरोपी ने उसकी तस्वीर पीड़िता के रिश्तेदारों के पास भेज दिया। घटना से आहत पीड़िता ने इसकी जानकारी सुखदेव नगर थाना पुलिस को दी तथा प्राथमिक भी दर्ज कराया। पुलिस ने साइबर सेल के सहयोग से जांचकर आरोपी को धर दबोचा और जेल भेज दिया।
Author: Shahid Alam
Editor