रांची डेस्क : जिले के चान्हो थाना क्षेत्र से एक 22 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। खूंटी जिले के रनिया की रहने वाली युवती के साथ बाप-बेटे ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी नारायण सिंह व उसके बेटे रोहित कुमार को चान्हो के रोल हुटरी गांव स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
जानें, क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में दर्ज प्राथमिक के अनुसार खूंटी जिले की रनिया की रहने वाली युवती रांची में एक कपड़े की दुकान में काम करती थी। वहां उसके साथ रोहित कुमार नाम का युवक भी काम करता था, जिससे उसकी दोस्ती हो गई थी। इस दौरान युवती का मोबाइल युवक ने ले लिया था। जब युवती ने रोहित से मोबाइल मांगा तो रोहित ने उसे बीजूपाड़ा आने को बोला। 3 जनवरी की रात 8:00 बजे युवती बीजूपाड़ा पहुंची, जहां से रोहित ने उसे अपने घर रोल हुटरी गांव ले गया। वहां रोहित ने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जब वह कमरे से बाहर निकला तो रोहित के पिता नारायण सिंह ने भी युवती के साथ दुष्कर्म किया। गुरुवार की सुबह युवती किसी तरह वहां से भागकर चान्हो थाना पहुंची। थाना पहुंच कर युवती ने पुलिस के समक्ष अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर त्वरित करते हुए रोल हुटरी गांव निवासी नारायण सिंह तथा उसके पुत्र रोहित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Author: Shahid Alam
Editor