रांची डेस्क : जिले के पांडरा ओपी क्षेत्र के हेहल निवासी बड़े कारोबारी राहुल गुप्ता से टीपीसी उग्रवादी संगठन के नाम पर एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। कारोबारी से रंगदारी टीपीसी के राहुल गंझु के नाम पर मांगी गई है। भुक्तभोगी कारोबारी एफएमसीजी की बड़ी कंपनी आईटीसी लिमिटेड के वितरक हैं। उनका कार्यक्षेत्र रातू, पंडरा, ठाकुरगांव, खलारी, बेड़ो, नगड़ी, मांडर, चान्हो, ओरमांझी व आसपास के अन्य इलाके हैं।
व्हाट्सएप कॉल करके मांगी रंगदारी
कारोबारी ने पुलिस को बताया है कि गत् 14 अक्टूबर की शाम 5:40 बजे उन्हें एक मोबाइल नंबर से तीन बार व्हाट्सप्प कॉल आया। दो बार कॉल तो उन्होंने रिसीव नहीं किया, लेकिन तीसरी बार कॉल रिसीव कर लिया। कॉल करने वाले ने अपना नाम राहुल गंझु बताते हुए कहा कि व्यवसाय, ऑफिस और आपकी गाड़ी सप्लाई के लिए किधर जाती है, हमें सारी जानकारी है। कारोबारी ने जब कॉल करने वाले से पूछा कि आपने कॉल क्यों किया है तो फोन करने वाले ने कहा कि एक करोड़ रंगदारी चाहिए। पूछने पर फोन करने वाले ने अपना पता बुढ़मु बताया। गत् 16 अक्टूबर को इस नंबर से दोबारा कॉल आई तो कारोबारी ने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया।
पिता को भी किया मैसेज
कारोबारी राहुल गुप्ता ने पुलिस को बताया कि 14 अक्टूबर को उसके पिता जय प्रकाश गुप्ता को भी एक नंबर से फोन आया था। लेकिन पिता फोन नहीं उठा सके। तब राहुल गंझु के नाम से उसके पिता के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि “कुछ सोच हो कि नहीं”। फोन करने वाले ने पुन: 17 अक्टूबर को कारोबारी के पिता को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और उसे नंबर को ब्लॉक कर दिया। इस घटना के बाद कारोबारी राहुल गुप्ता और उनका पूरा परिवार काफी दहशत में है। उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Author: Shahid Alam
Editor