Home » झारखंड » राँची » रांची : देशी कट्टा व गोली के साथ चार हिरासत में, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

रांची : देशी कट्टा व गोली के साथ चार हिरासत में, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

रांची डेस्क : अपराधियों के खिलाफ रांची पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर करवाई करते हुए पुलिस ने देशी कट्टा व दस गोली के साथ चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।

क्या है मामला 

रांची एसएसपी को सूचना मिली थी कि नामकुम के सदाबहार चौक स्थित हिंद गैरेज में हथियार के साथ असामाजिक तत्व बैठे हुए हैं। सूचना मिलने पर एसएसपी के निर्देश पर एएसपी मुख्यालय प्रथम मुमल राजपुरोहित के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम जैसे ही गैरेज पहुंची, सभी भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर चारों को पकड़ लिया एवं उनकी निशानदेही पर गैरेज की आलमीरा में एक हैंडबैग में छुपाकर रखा आठ राउंड का देशी कट्टा, 3.15 बोर की चार एवं 7.65 बोर के 6 जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है, उनमें ग्वाला टोली डोरंडा निवासी गैरेज संचालक मोहम्मद इब्राहीम, उसका बेटा शहबाज अंसारी, लाल साहब कंपाउंड निवासी अमरकांत घोष उर्फ मोना घोष एवं चाय बागान निवासी दिलीप रजक शामिल हैं। हालांकि पुलिस को गैरेज में दो कट्टे रखे होने की सूचना मिली थी, लेकिन एक ही कट्टा बरामद हुआ है। गोलियां अलग-अलग साईज एवं पिस्टल की हैं।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!