रांची डेस्क : अपराधियों के खिलाफ रांची पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर करवाई करते हुए पुलिस ने देशी कट्टा व दस गोली के साथ चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।
क्या है मामला
रांची एसएसपी को सूचना मिली थी कि नामकुम के सदाबहार चौक स्थित हिंद गैरेज में हथियार के साथ असामाजिक तत्व बैठे हुए हैं। सूचना मिलने पर एसएसपी के निर्देश पर एएसपी मुख्यालय प्रथम मुमल राजपुरोहित के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम जैसे ही गैरेज पहुंची, सभी भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर चारों को पकड़ लिया एवं उनकी निशानदेही पर गैरेज की आलमीरा में एक हैंडबैग में छुपाकर रखा आठ राउंड का देशी कट्टा, 3.15 बोर की चार एवं 7.65 बोर के 6 जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है, उनमें ग्वाला टोली डोरंडा निवासी गैरेज संचालक मोहम्मद इब्राहीम, उसका बेटा शहबाज अंसारी, लाल साहब कंपाउंड निवासी अमरकांत घोष उर्फ मोना घोष एवं चाय बागान निवासी दिलीप रजक शामिल हैं। हालांकि पुलिस को गैरेज में दो कट्टे रखे होने की सूचना मिली थी, लेकिन एक ही कट्टा बरामद हुआ है। गोलियां अलग-अलग साईज एवं पिस्टल की हैं।

Author: Shahid Alam
Editor