आज़ाद दर्पण डेस्क : झारखंड के रांची में शर्मसार करनेवाली घटना हुई है। धुर्वा डैम घूमने गए नाबालिग से चार दरिंदों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पूरा मामला बुधवार की शाम का है। बुधवार को पीड़िता नाबालिग रांची के धुर्वा डैम घूमने गयी थी। इसी दौरान एक युवक उससे आकर बात करने लगा और उसे परेशान करने लगा। इस दौरान उस लड़के के तीन दोस्त भी वहां पहुंच गए। चारों मिलकर नाबालिग को डैम के पास ही सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है।
नाबालिग से दरिंदगी करने के बाद सभी आरोपी उसे छोड़कर भाग गए। पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों ने घटना की जानकारी दी। परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल स्थानीय थाने को दी। इस बड़ी घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आयी और त्वरित कार्रवाई करते हुए चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Author: Shahid Alam
Editor