रांची डेस्क : लिफ्ट में हुए हादसे में राजधानी रांची में एक युवक की मौत हो गई। युवक को बिना देखे लिफ्ट में चढ़ना भारी पड़ गया। घटना चुटिया थाना क्षेत्र के आनंतपुर में हुई है। मृतक की पहचान शैलेश कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले को लेकर यूडी केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अनंतपुर के समृद्धि इनक्लेव में रहने वाले शैलेश कुमार श्रीवास्तव किसी काम से घर से बाहर जा रहे थे। उन्होंने लिफ्ट बुलाने के लिए लिफ्ट का बटन दबाया। कुछ देर के बाद लिफ्ट का दरवाजा खुला और वो बिना अंदर देखे लिफ्ट में चले गए। बास चूक यहीं हो गई। लिफ्ट का दरवाजा तो खुल गया, लेकिन लिफ्ट ऊपर नहीं आया था। ऐसे वे सीधे नीचे जा गिरे। हादसे में उन्हें गभीर चोट लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया। परंतु उन्हें बचाया नहीं जा सका। इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।
Author: Shahid Alam
Editor