नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पूनम तिवारी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा नप मुख्यालय के सोरडीहा मेन रोड में संचालित संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के दोनों शाखा विश्रामपुर तथा पाटन में दीपावली को लेकर रंगोली तथा दीप डेकोरेशन प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इसमें पहली कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुएI
बच्चों ने बनाए आकर्षक रंगोली
प्रतियोगिता में 50 से अधिक रंगोली सजाई गई। इसमें बेटी बचाओ, पेड़ बचाओ संदेश, प्रदूषण से मुक्ति संदेश, कन्या भ्रूण हत्या रोको, किसान की खेती, पशु पक्षियों की तस्वीर जैसी आकर्षित रंगोली देखने को मिली। प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर एक प्रेरक संदेश देने की कोशिश की। यह प्रतियोगिता वरिष्ठ शिक्षिका निधि राय और कुमारी आरती की देखरेख में हुई I
बेहतर प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत
प्रतियोगिता में नाज़मीन हाउस को प्रथम, माही हाउस को द्वितीय और अनु हाउस को तृतीय स्थान मिला I निर्णायक की भूमिका विद्यालय के प्रधानध्यापक आर के सिंह ने निभाई। सभी ने दीपावली प्रदूषण मुक्त मनाने का सामूहिक संकल्प लिया। साथ ही रिजल्ट की भी घोषण हुई। इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर पूनम तिवारी ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। वहीं पूरे कार्यक्रम में रिंकी कुमारी, संध्या सिंह, नेहा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रितु कुमारी और विकास कुमार साहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
Author: Shahid Alam
Editor