आज़ाद दर्पण न्यूज़ : झारखण्ड के पलामू में राज्य का पहला परशुराम मंदिर का निर्माण राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव कर रही है, इसमे झारखण्ड के साथ साथ दूसरे राज्यों एवं सभी वर्गों से बढ़ चढ़ कर सहयोग मिल रहा है, उसी का यह नतीज़ा है कि सात महीनों के अंदर ही मंदिर के प्लींथ, छत, ढलाई होने का साथ बीते मंगलवार से गुम्बद निर्माण के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है, राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव ने जानकारी देते हुवे बताया कि इस मंदिर में 5 गुम्बदों का निर्माण कराया जाना हैं जो कि 71 फिट 21 फिट एवं 15 फ़िट के दो गुम्बद वही 11 फ़िट के गुंबद इस मंदिर की शोभा बढ़ायेगी।
मंदिर में हो रहे निर्माण से पूरे झारखण्ड के सनातन धर्म के लोगों के बीच उत्साह एवं कौतूहल देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि मंदिर निर्माण से सनातन पद्धति और मज़बूत होगी, आने वाली पीढ़ी को अपने पूर्वजों एवं धर्म के बारे में सीखने पढ़ने को मिलेगा साथ मंदिर निर्माण करा रहे राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव के पदाधिकारीयों का कहना है कि धर्म, पंथ और जात के बीच भेद नहीं है, भारत को विविध मान्यताएं और पूजा पद्धति बतानेवाले देख सकते हैं। राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव के संरक्षक कमलेश शुक्ला ने कहा कि मंदिर निर्माण में लोग बढ़ चढ़ कर सहयोग एवँ मार्गदर्शन के लिए आगे आ रहे हैं, एवं संगठन अब घर-घर झोली फैलाएंगे मंदिर भव्य बनाएंगे अभियान को लेकर धरातल पर उतरने के लिए सड़क पर आ गई है और हर धर्म पंथ समाज से भरपूर सहयोग मिल रहा है, हर जिले में लोग इंतजार में सहयोग के लिए लालायित है वही संरक्षक अजय तिवारी अकेला का कहना है कि लोग निश्चित ही मंदिर निर्माण में आगे आ रहे हैं और हम सब से अपील करते हैं इसे अपनी सभ्यता और संस्कृति की रक्षा के लोगों ख़ुद से आगे आना चाहिए, झारखण्ड प्रदेश के संरक्षक मुकेश तिवारी ने कहा कि घर घर झोली फैलाएंगे मंदिर भव्य बनाएंगे अभियान को लेकर रोज एक टोली लोगों के घर पहुच रही है इन्होने सभी से मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए आभार भी जताया है, इस टोली में मुख्य रूप से अगुवाई कर रहे राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव के जिला अध्यक्ष मधुकर शुक्ला, प्रदेश पर्यवेक्षक अभिषेक तिवारी, बंसत तिवारी, परमेस तिवारी आशुतोष तिवारी, अंकित पांडे, धर्माचार्य रमेश पांडे अरविंद पांडे, चंदन शुक्ला, करन कांत तिवारी, रितिक चौबे, शुबास दुबे, संजम दुबे, नवनीत शुक्ला अभिषेक पांडे, बिटू पांडे, पींकू उपाध्याय के साथ कई अन्य पदाधिकारियों की रहीं उपस्थिति।