नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : स्थानीय नप मुख्यालय के वार्ड-16 में दलित समाज के लोगों की बैठक हुई। बैठक में समाज के उत्तरोत्तर उठान के लिए रविदास सेना का गठन किया गया। नवगठित रविदास सेना के अध्यक्ष पद की जवाबदेही सर्वसम्मति से विद्वांत को दी गई। वहीं छोटू उर्फ धनंजय को सचिव तथा अखिलेश को सहसचिव के रूप में मनोनीत किया गया। इसके साथ ही सत्येंद्र कुमार व अनूप कुमार को उपाध्यक्ष, प्रदुम्न कुमार व निरंजन कुमार को कोषाध्यक्ष तथा कामेश कुमार रवि, राजा व अखिलेश को उपसचिव बनाय गया है। वहीं राहुल कुमार रवि, अरुण, विकास, शंकर कुमार, दिलीप, मनीष, चंद्रप्रकाश, मणिभूषण, बादल, सोनू, दीपू, रोहित, दीपक, मोहित, सौरभ, पिंटू, बाबू, ओम प्रकाश, रितेश, राहुल कुमार, शुभम, सुनील, विकास को रविदास सेना के सदस्य के रूप में चयनित किया गया है। इसके अलावे रविदास सेना के मीडिया प्रभारी की जिम्मेवारी मनीष कुमार, राजा, रितेश, अरुण कुमार, राहुल छूतारु, शंकर को सामूहिक रूप से सौंपी गई है।

Author: Shahid Alam
Editor