नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : ओबीसी एकता व अधिकार मंच के संयोजक ब्रह्मदेव प्रसाद उर्फ बीडी प्रसाद ने कहा कि पिछड़ा वर्ग ने अपने अधिकार के लिए आयोजित प्रमंडलीय सम्मेलन में विशाल भागीदारी कर चट्टानी एकता का प्रदर्शन किया है। इससे महासम्मेलन अपने आयोजन के मकसद में सफल हुआ है। आगे भी ओबीसी समाज अपने हक के लिए एकजुट होकर संघर्ष करता रहेगा।अभियान क्रमशः राज्यस्तर से राष्ट्रव्यापी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मंच संयोजक बी डी प्रसाद मंगलवार को रेहला में ओबीसी मंच द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने मंच के प्रमंडलीय महासम्मेलन की मिली व्यापक सफलता हेतु पिछड़ा वर्ग से आनेवाले सभी परिवार के प्रति आभार जताया। गौर तलब है कि सूबे में 65 प्रतिशत ओबीसी आबादी को शत-प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने की मांग सहित ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर ओबीसी एकता व अधिकार मंच ने पिछले 11 फरवरी को मेदिनीनगर हाउसिंग कॉलोनी के मैदान में प्रमंडलीय महासम्मेलन आयोजित किया था। बी डी प्रसाद ने राज्य और केंद्र सरकार को मंच की प्रमुख मांग नौकरी, शिक्षा आदि में पूर्ण आरक्षण की मांग आदि को जल्द स्वीकार करने की चेतावनी दी। इस क्रम में उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज को आबादी के अनुरूप हर क्षेत्र में भागीदारी मिलनी ही चाहिए। डॉ राजनारायण सिंह पटेल ने कहा कि पिछड़ा वर्ग को शिक्षा, नौकरी सहित राजनीति के क्षेत्र में आबादी के अनुसार भागीदारी तय होना ही चाहिए। मौके पर प्रमोद सोनी, युवा नेता पंकज गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor