नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : कोयल नदी छठ घाट पर रेहला छठ पूजा समिति ने सफाई अभियान चलाया। आसन्न छठ महापर्व को लेकर पूरे छठ घाट की साफ-सफाई की गई। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद के रेहला छठ पूजा समिति द्वारा सबसे वृहत रूप से छठ पूजा का आयोजन किया जाता है। इस पूजा समिति द्वारा विगत्12 वर्षों से नदी घाट व रास्ते में छठ व्रतियों के लिए हर सुविधा की व्यवस्था करती है। लगातार चौथी बार रेहला छठ पूजा समिति के अध्यक्ष चुने गए सामाजिक कार्यकर्त्ता मंगल गुप्ता की अगुआई में दर्जनाधिक सक्रिय कार्यकर्त्ता और समिति के पदाधिकारियों ने कोयल नदी तट से साफ सफाई की शुरुआत की। इस स्वच्छता अभियान के तहत नदी तट और शमशान घाट की मुक्कमल सफाई की गई। वहीं सोमवार के दिन नदी में उगे शैवाल और कांसी को उखाड़कर नदी जलधारा को निर्मल बनाया गया। मंगलवार से आगे सप्ताह भर प्रत्येक दिन सुबह में पहुंच पथ और संपर्क पथ की सफाई और मरम्मती कार्य निर्बाध रूप से चलते रहने की जानकारी समिति द्वारा दी गई है।

Author: Shahid Alam
Editor