Home » झारखंड » पलामू » जूनियर रिसर्च फेलोशिप की परीक्षा में रेहला के आशीष ने लहराया परचम

जूनियर रिसर्च फेलोशिप की परीक्षा में रेहला के आशीष ने लहराया परचम

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : रेहला स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र आशीष कुमार ने यूजीसी द्वारा संचालित राष्ट्रीय स्तर एनटीए परीक्षा में ऊंचे अंक से सफलता पाई है। जूनियर रिसर्च फेलोशिप की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में आशीष सोशल मेडिसिन एंड कम्युनिटी हेल्थ विषय से असिटेंट प्रोफेसर पद के लिए चयनित हुए हैं। संप्रति व गढ़वा जिला अंतर्गत बेलचंपा पीएचसी में पदस्थापित हैं। बाल्यकाल से मेधावी आशीष आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल से प्रारंभिक पढ़ाई कर वर्ष 2014 में हायर सेकेंडरी की परीक्षा ऊंच अंकों से उत्तीर्ण हुए थे। खास बात है कि वह रेहला के वरिष्ठ समाजसेवी और आरा मिल व्यवसायी हरकेश्वर प्रसाद के पोता आशीष का पैतृक गांव, पांडू थाना अंतर्गत रतनाग में है। विश्रामपुर बीआरसी के बीपीओ मणि कुमार पांडेय ने आशीष की इस बड़ी सफलता पर प्रसन्नता जताई है। साथ ही विद्यार्थी को इससे सीख लेने का सुझाव दिया हैं। वहीं आशीष के दादा हरकेश्वर प्रसाद को ढेर सारी बधाइयां मिल रही है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!