नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : दृढ़ इच्छाशक्ति के बदौलत विश्रामपुर पचघराखूर्द की बहू रेणु कुमारी ने इतिहास विषय में डॉक्टर ऑफ फिलॉशफी (पीएचडी) की डिग्री हासिल की है। विश्रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने वाली प्रथम गृहणि का उन्हें गौरव प्राप्त हुआ है। इनका शैक्षणिक सत्र 2019-20 रहा था। रेणु कुमारी ने पीएचडी कोर्स का शिक्षण रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय से किया है। उनके थीसिस का शीर्षक “पलामू प्रमंडल के आदिवासी एवं गैर आदिवासियों की सामाजिक आर्थिक एवं सांस्कृतिक जीवन में महान स्वतंत्रता सेनानी नीलांबर पीतांबर के योगदान का एक ऐतिहासिक अध्ययन” था। उलेखनीय है कि रेणु कुमारी विश्रामपुर विधायक के जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव की पुत्रवधु हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पूर्व मंत्री सह विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने बधाई दी है।

Author: Shahid Alam
Editor