पलामू डेस्क : देश में 75वां गणतंत्र दिवस पूरे धूमधाम उसे मनाया जा रहा है। पलामू जिले के पांकी प्रखंड में भी इस राष्ट्रीय पर्व को पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। शुक्रवार की सुबह से ही प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी कार्यालयों पर तिरंगा फहराने का सिलसिला शुरू हो गया था। पांकी प्रखण्ड कार्यालय में प्रमुख पंचम प्रसाद, थाना परिसर में थाना प्रभारी उपेन्द्र नारायण सिंह, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार महथा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय विद्यालय में पांकी विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता, पांकी पूर्वी पंचायत सचिवालय में मुखिया प्रेम प्रसाद, अंजुमन इस्लाहूल मुस्लेमीन (मदरसा गुलशने गौशिया) में सदर अबुल हसन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार प्रसाद, व्यापार मंडल सहयोग समिति परिसर में समिति के अध्यक्ष शिव प्रसाद, पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की पांकी इकाई के कार्यालय परिसर में कार्यकारी अध्यक्ष एनामुल आज़ाद तथा राजद कार्यालय परिसर में राजद प्रखंड अध्यक्ष तौकीर आलम ने झंडोतोलन किया। इस दौरान सभी ने संविधान की मूल प्रस्तावना को पढ़ कर संविधान के मुताबिक चलने का शपथ लिया।






पुलिस निरीक्षक कार्यालय में झंडोतोलन करते पांकी पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार महथा



Author: Shahid Alam
Editor