नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी विक्रम आनंद की अध्यक्षता मे प्रखंड विश्रामपुर के सभागार में सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर के साथ निर्वाचन से संबंधित मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षात्मक बैठक हुई। इसमें सभी नौ सुपरवाइजर तथा 85 बीएलओ को सीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने अधिकाधिक नए मतदाता का नाम जोड़ने तथा प्रपत्र छह में दो दिनों के अंदर प्रविष्टि करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही घर-घर मतदाता सूची के सत्यापन कार्य में हाउस टू रूल रजिस्टर में सभी घरों के मुखिया के नाम जोड़ने के अलावा मतदाता सूची से डबल नाम, शिफ्टेड और मृत मतदाता का नाम विलोपन शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा। बता दें कि इस अभियान की अंतिम तारीख 09 दिसंबर निर्धारित है।
Author: Shahid Alam
Editor