Home » झारखंड » पलामू » पांकी में हुई राजद की बैठक, पलामू व चतरा में पार्टी को मजबूती देने का हुआ निर्णय

पांकी में हुई राजद की बैठक, पलामू व चतरा में पार्टी को मजबूती देने का हुआ निर्णय

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय स्थित शिशु विद्या मंदिर परिसर में राष्ट्रीय जनता दल की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद शमी अहमद तथा एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय पासवान उपस्थित हुए। बैठक में पांकी प्रखण्ड के प्रखण्ड कमिटी व बूथ स्तरीय कमिटी शामिल हुई। बैठक के दौरान कई लोगों ने भाजपा का दामन छोड़ राजद की सदस्यता ग्रहण किया।

बूथ कमिटी का शीघ्र करें गठन : जिलाध्यक्ष 

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड में बूथ स्तरीय कमेटी का शीघ्र गठन करना है। उन्होंने कहा कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है। ऐसे में पार्टी की मजबूती ही हमारी जीत का आधार होगा। उन्होंने पांकी जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रखण्ड अध्यक्ष यथाशीघ्र बूथ स्तरीय कमेटी का गठन करें। इस कार्य में शिथिलता बरतनेवाले प्रखण्ड अध्यक्षों के विरुद्ध प्रदेश स्तरीय कमिटी को अवगत कराया जाएगा और उनके विरुद्ध कारवाई भी की जाएगी।

पार्टी को मजबूत करना हमारा लक्ष्य : प्रदेश उपाध्यक्ष 

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद शमी अहमद ने कहा कि पलामू व चतरा लोकसभा क्षेत्र राजद का गढ़ रहा है। परंतु विगत कुछ वर्षों में पार्टी यहां कमजोर हुई थी। अब समय आ गया है कि पार्टी को यहां पूर्व की तरह मजबूती दी जाए। सभी कार्यकर्ता मिलकर पार्टी को पुराने स्वरूप में खड़ा करने का प्रयास करें।

पलामू व चतरा पर हमारी दावेदारी मजबूत : एससी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष 

वहीं बैठक को एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय पासवान ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पलामू व चतरा में राजद का जीत का परचम लहराया है। ऐसे में यहां से हमारी दावेदारी काफी मजबूत है। मैं पलामू से खुद चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा हूं। पार्टी ने टिकट दिया तो मैं खुद चुनाव मैदान में जनता के बीच जाने का काम करूंगा।

बैठक में कौन-कौन हुए शामिल 

बैठक मेंछतरपुर नगर अध्यक्ष फैयाज खान, एससी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजू भुईयां,  हंसराज, जिला कार्यकारिणी सदस्य नर्वदेश्वर सिंह उर्फ नारो सिंह, प्रखंड अध्यक्ष तौकीर आलम, प्रखंड उपाध्यक्ष किशुन यादव, शब्बीर खान, प्रखंड महासचिव समीउल्लाह खान उर्फ बबलू, सचिव मेराज अंसारी, अब्दुल्लाह अंसारी, नईम अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, सुभाष यादव, कमल यादव, दिलमान अहमद, पप्पू यादव, वीरेंद्र यादव, पंकज वर्मा, अकबर अंसारी, भागलपुरी यादव, अब्बास अंसारी, सदिक अंसारी, रोहित यादव, अमित यादव सहित सैंकड़ों आरजेडी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!