दरभंगा डेस्क : जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित कबीरचक के लक्ष्मीसागर बैंकर्स कॉलोनी में गुरुवार की देर रात बैंककर्मी के घर अज्ञात डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। डकैतों ने इस दौरान बैंककर्मी पवन मिश्रा के पिता कोसी प्रोजेक्ट के रिटायर्ड कर्मी जतिन मिश्रा की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि डकैत एक करोड़ से ऊपर की नकदी, जेवरात व अन्य सामान लूट के ले गए। सुबह में लोगों को घटना की जानकारी मिली।
बंधक बना किया जमकर लूटपाट
मृतक जगदीश चन्द्र मिश्र की पत्नी ने बताया कि रात को 12 से 1 बजे के बीच मे 6 अपराधी घर के अंदर दरवाजा तोड़ कर घुसे। अपराधियों ने ने निचले तल्ले पर रह रहे बैंककर्मी प्रकाशचन्द्र मिश्र को बंधक बनाकर बंद कर दिया और ऊपरी तल्ले पर सो रहे बैंककर्मी के पिता एवं मां के रुम में डकैतों ने लूटपाट करना शुरू कर दिया। जगदीश चन्द्र मिश्र द्वारा विरोध करने पर डकैतों ने पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद घर के अन्य लोगों को भी बंधक बनाकर काफी देर तक लूटपाट किया। इस दौरान घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात व कीमती सामान को लुटेरे अपने साथ लेते गए है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना को अंजाम देने के बाद डकैत आसानी से फरार होने में कामयाब रहे। जिलें में आठ सालों के बाद डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है। डकैती व डकैती के दौरान हत्या की घटना के बाद लोग काफी दहशत में हैं। वहीं इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश भी है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की टीम इलाके में गश्ती नहीं करती है। यही कारण है कि डकैतों में निर्भीक होकर घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की
घटना की सूचना मिलने पर सिटी एसपी सागर कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये डीएमसीएच, दरभंगा भेज दिया है। पुलिस जांच में डॉग स्क्वायड की टीम की भी मदद ले रही है। घटना को लेकर आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई है। हालांकि डकैतों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि डकैती व डकैती के दौरान हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। डकैती के दौरान अपराधियों के कुछ सामान मौके पर छूट गए हैं। अपराधियों की पहचान के लिए डॉग स्क्वाड की मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। जल्द मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।

Author: Shahid Alam
Editor