गढ़वा डेस्क : हथियार के बल पर अज्ञात अपराधियों ने जिले के एक ज्वेलरी दुकान में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने गढ़वा के गढ़ देवी चौक के पास स्थित रूप अलंकार ज्वेलर्स में हथियार के बल पर डेढ़ करोड़ रुपये की ज्वेलरी को लूट लिया है। इस दौरान अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की है। घटना मंगलवार रात करीब 8:00 बजे की है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। वहीं घटना से आक्रोशित दुकानदारों ने प्रशासन के किलफ नारेबाजी भी की है।
ग्राहक बनकर दुकान में घुसे थे अपराधी
जिला मुख्यालय गढ़वा के गढ़ देवी चौक पर स्थित रूप अलंकार ज्वेलर्स नामक दुकान में अपराधी मंगलवार को रात में करीब 8:00 बजे ग्राहक बनकर घुसे थे। अपराधियों ने पहले दुकान में ज्वेलरी खरीदने का नाटक किया। थोड़ी देर बाद अपराधियों ने हथियार निकाल लिया और पूरे दुकान को अपने नियंत्रण में लेकर दुकान में रखे सारे आभूषण को लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। दुकान को लूटने और फरार होने के समय अपराधियों ने दहशत बनाने के लिए हवाई फायरिंग भी किया।
एसपी ने घटनास्थल पहुंच कर की छानबीन
आभूषण की दुकान में लूट की घटना की सूचना मिलने के बाद गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन की। एसपी ने पूरे मामले की छानबीन और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी ने पूरे मामले की छानबीन तथा अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
पूर्व मंत्री ने भी मौके पर पहुंच कर लिया जायजा
घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व मंत्री सह गढ़वा विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदार से पूरी घटना की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लूट के सामान को रिकवर कर लिया जाएगा। वहीं उन्होंने पुलिस को गश्ती बढ़ाने के लिए निर्देशित करने की बात कही।
Author: Shahid Alam
Editor