Home » झारखंड » पलामू » पलामू : उतरने के दौरान गिरकर चलती ट्रेन के साथ घसीटती वृद्धा को आरपीएफ के जवान ने बचाया

पलामू : उतरने के दौरान गिरकर चलती ट्रेन के साथ घसीटती वृद्धा को आरपीएफ के जवान ने बचाया

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : आरपीएफ गढ़वा रोड थाना के मानवीय कर्तव्यनिष्ठ चेहरा एक बार फिर सामने आया है। बुधवार को डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर बरकाकाना से बनारस जा रही बीडीएम मेमू पैसेंजर से भीड़भाड़ में हुई देरी में चलती ट्रेन में उतरने के दौरान फिसलकर तेजी से घिसटती चली जा रही वृद्ध महिला को जान की बाजी लगाकर बहादुरी का परिचय देते हुए ऑन ड्यूटी आरपीएफ जवान ने बाल-बाल बचा लिया। ड्यूटी में तैनात आरपीएफ आरक्षी अर्जुन प्रसाद और शिवनाथ राम ने प्लेटफार्म से गति से निकल रही विद्युत चालित बीडीएम पैसेंजर के साथ खतरनाक रूप से घिसटती जा रही वृद्धा को बहादुरी का परिचय देते हुए मौत के मुंहाने से सुरक्षित खींच लिया। वृद्धा की पहचान गढ़वा जिला के हेमराज गांव निवासी देवलाल साव की पत्नी मीरा देवी के रूप में हुई। इस तरह डाल्टनगंज स्टेशन ड्यूटी मे तैनात आरपीएफ कांस्टेबल अर्जुन प्रसाद तथा शिवनाथ राम की त्वरित बहादुरी निर्णय शक्ति वृद्धा का जीवन को बच पाया । इधर अपने अधीनस्थ कार्य करने वाले दोनों कांस्टेबल की कर्तव्य निष्ठा पर गढ़वा रोड आरपीएफ थाना के निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव ने ऑपरेशन जीवन रक्षा अभियान के निष्ठापूर्ण पालन की प्रशंसा की है। साथ ही इनके इस  सराहनीय कदम की पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत धनबाद रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट को विधिवत सूचना दी है। इधर डाल्टनगंज स्टेशन के रेल पदाधिकारी और कर्मचारी ने भी दोनों आरपीएफ जवान की बहादुरी की तारीफ की है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

онлайн – Gama Casino Online – обзор.448

Гама казино онлайн – Gama Casino Online – обзор ▶️ ИГРАТЬ Содержимое Обзор онлайн-казино Gama Casino Преимущества Недостатки Преимущества и

error: Content is protected !!