रांची/पलामू डेस्क : झारखंड सरकार ने राज्य के 25 प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) की ट्रांसफर-पोस्टिंग कर दी है। इसकी अधिसूचना राज्य के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी कर दी गई है। अधिसूचना के माध्यम से वैसे बीडीओ जिनके पास किसी अन्य पद का प्रभार नहीं है और उनकी पोस्टिंग कहीं नहीं हुई है, उन्हें ग्रामीण विकास विभाग, रांची में योगदान करने का निर्देश दिया गया है।
पलामू के आठ प्रखंडों का मिला नया बीडीओ
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी बीडीओ के ट्रांसफर-पोस्टिंग की अधिसूचना में पलामू के कई प्रखंडों में नए बीडीओ की पदस्थापना की गई है। जिले के पांकी प्रखण्ड में बीडीओ का पद कई महीनों से खाली था। पांकी में अरुण कुमार मुंडा को बीडीओ के रूप में पदस्थापित किया गया है। इसके अलावे जिले के तरहसी प्रखंड में बरुण कुमार, छत्तरपुर प्रखंड में आशीष कुमार साहू, उंटारी रोड प्रखंड में आशा साहू, रामगढ प्रखंड में सौरभ कुमार, हैदरनगर प्रखंड में विश्वप्रताप मालवा, नौडीहा बाजार प्रखंड में गौतम कुमार मोदी तथा विश्रामपुर प्रखंड में संदीप कुमार को बीडीओ के रूप में पदस्थापित किया गया है।

Author: Shahid Alam
Editor