आज़ाद दर्पण डेस्क : सहरसा जिला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हथियारबंद बेखौफ़ अपराधियों ने दिन-दहाड़े की युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना मंगलवार शाम की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हथियारबंद बेखौफ़ अपराधियों ने सहरसा के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हाई स्कूल छठ पोखर के पास एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी। गोली की आवाज सुन वहां पहुंचें स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, सिमरी बख्तियारपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान सलखुआ थाना क्षेत्र के उटेसरा गांव निवासी 20 वर्षीय अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। उसके पिता ने बताया कि वह घर से बाजार किसी काम के लिए निकला था। बेटे की हत्या की सूचना पुलिस ने ही हमें दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है। इधर हत्या की खबर सुनकर युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं दिन-दहाड़े गोलीबारी व हत्या की घटना के बाद क्षेत्र के लोग दहशत में हैं।