नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड अंतर्गत लालगढ़ पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई । इसमें बतौर मुख्य अतिथि मुखिया धर्मेन्द्र कुमार चौधरी उपस्थित थे। मौके पर उन्होंने लौह पुरुष के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल दृढ़ इच्छाशक्ति वाले व्यक्तित्व के मालिक थे। स्वतंत्रता आंदोलन और आजादी के बाद रियासतों में बंटे भारत को एक करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस कार्यक्रम में पप्पू कुमार चौधरी देवेन्द्र चौधरी, उपमुखिया कुणाल ओझा, शिक्षक रविन्द्र सिंह, हरिशंकर मिश्र, बिनय ओझा, मंजू देवी, लालबहादुर साव, इंद्रासन सिंह, पवन चौधरी, उज्वल चौधरी, परमहंस चौधरी, जितेन्द्र कुमार चौधरी, बसंत पासवान सहित कई स्थानीय ग्रामीण और अभिभावक उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor