रांची डेस्क : बच्चों से भरे स्कूल वैन में अचानक आग लग गयी। आग लगने के बाद पूरा वैन धू-धूकर जल गया। हालांकि स्कूल वैन के चालक ने समय रहते सभी बच्चों को वैन से उतार लिया। ऐसे में एक बड़ी घटना होने से बच गया। वैन बरियातु के पं इंटरनेशनल स्कूल की थी। घटना ओरमंझी थाना क्षेत्र के रांची-हजारीबाग एनएच के इरबा बस्ती के पास की है।
कैसे घटी घटना
सुबह छ: बजे हुई इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्कूल वैन (विंगर-जेएच01डब्ल्यू-5332) के चालक जुबैर अंसारी इरबा बस्ती से बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। कुछ दूर चलने के बाद वैन से जलने की गंध आने लगी। जब जुबैर अंसारी ने वैन का बोनट खोला तो वैन में आग लग गयी। चालक ने आनन-फानन में वैन में सवार सभी बच्चों को वैन से उतारा और वैन को बस्ती से बाहर निकाला। वैन एनएच पर पहुंचते ही धू-धूकर जलने लगी।
चालक जुबेर अंसारी ने वैन से उतर कर बोनट खोला तभी अचानक आग लग गई। उसने गेट खोल कर बच्चों को उतारा और जलती हुई वैन को किसी प्रकार बस्ती से बाहर निकला। जैसे ही वैन एनएच-20 राॅयल मोटर के पास पहुंची, धू-धूकर जलने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन लपटे बढ़ने के कारण वे भी पीछे हट गए। सड़क पर जलते वैन को देख कर उसके दोनों ओर वहां से गुजरनेवाले वाहन रुक गए, जिससे एनएच पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी। स्कूल वैन में आग लगने की खबर सुनकर बच्चों के परिजन भी घबराए हुए हालत में मौके पर पहुंचे और अपने बच्चों को सुरक्शित पाकर चैन की सांस ली।
Author: Shahid Alam
Editor