रांची डेस्क : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के तनातनी के बीच झारखंड में प्रशासनिक अमला हाई अलर्ट पर है। एक ओर जहां ईडी मुख्यमंत्री के ऊपर कार्रवाई करने को उतारू है। कोई दूसरी ओर सत्ताधारी दल झामुमो ईडी के खिलाफ़ किसी भी हद तक प्रदर्शन करने को तैयार है। टकराव की आशंका को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मुख्यमंत्री आवास, राजभवन तथा ईडी कार्यालय के पास 100 मीटर की परिधि में धारा-144 लगा दी गई है। धरना, प्रदर्शन व जुलूस को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया। वहीं आला अधिकारी तमाम सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं।
राज्यपाल ने शीर्ष पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों को किया तलब
इधर मुख्यमंत्री तथा ईडी के बीच तनातनी को लेकर राजभवन भी एक्शन मोड में है। लॉ एंड ऑर्डर को लेकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते, गृह सचिव अविनाश कुमार तथा राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अजय कुमार को राजभवन में तलब किया है। तीनों शीर्ष अधिकारी राजभवन पहुंच चुके हैं। राज्यपाल लॉ एंड ऑर्डर को लेकर तीनों शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।
Author: Shahid Alam
Editor